Tuesday, October 5, 2021

Movie

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी NCB) ने 'कॉर्डेलिया क्रूज़' के सीईओ को फिर से समन भेजा है। यह समन उन्हें हाल ही में उस क्रूज़ पर दूसरी बार हुई छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने के बाद भेजा गया है। बता दें कि इसी एनसीबी के इसी ड्रग्स केस की जांच में अब तक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) भी फंसे हुए हैं। आर्यन खान ड्रग्स मामले में 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी की टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक बार फिर से 'कॉर्डेलिया क्रूज़' पर सोमवार सुबह दूसरी बार छापेमारी की, जिसमें एनसीबी को अच्छी-खासी मात्रा में ड्रग्स मिले और अब NCB अधिकारी क्रूज़ के मालिक से इसे लेकर काफी विस्तार से पूछताछ करने वाले हैं। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह यह क्रूज़ मुंबई वापस पहुंची, जिसके बाद एनसीबी ने फिर से उसकी तलाशी ली। यह जानकारी एनसीबी के एक अधिकारी ने दी। दो दिन पहले एजेंसी ने जहाज पर ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करने का दावा किया था। यहां से टीम ने कुछ और लोगों को भी अरेस्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रूज़ के अधिकारियों ने जहाज पर होनेवाली रेव पार्टी में अपनी संलिप्पता से साफ इनकार कर चुकी है और कहा है कि क्रूज़ पर इस तरह की पार्टियां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आयोजित करती है। क्रूज़ कम्पनी ने रविवार को एक बयान में कहा था कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। 'वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष जुर्गन बेलोम ने एक बयान में कहा था, 'कॉर्डेलिया क्रूज़ का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस घटना से कोई सम्बंध नहीं है। कॉर्डेलिया क्रूज़ ने अपने जहाज को एक निजी कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी को किराए पर दिया था।' रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि नारकोटिक्स एजेंसी ने आगे की जांच के लिए उनसे उस दिन के सीसीटीवी फुटेज की भी मांग की है। वे शिप के 2 अक्टूबर के इश्तिहार की भी जांच कर रहे हैं, जब वहां गुप्त रूप से छापा पड़ा था। इश्तिहार में हर व्यक्ति का सारा डीटेल मौजूद है, जिन्होंने शिप पर बोर्ड किया, उनका रूम नंबर, उनकी आईडी, कॉन्टैक्ट डीटेल और अन्य जानकारियां। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस छापेमारी में अब तक कुल 11 लोगों को पकड़ा है, जिसमें 2 नए नाम शामिल होने की बात बताई गई है। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी को सोमवार को जानकारी मिली कि जहाज दो दिन बाद शहर लौट आया है। इसके बाद उसके अधिकारी टर्मिनल पहुंचे और उसकी तलाशी शुरू की। इस दौरान एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी वहां मौजूद रहे। रविवार को हुई छापेमारी के दौरान जहाज पर 1800 लोग थे, लेकिन जांच के बाद आठ लोगों को छोड़कर सभी को जाने के लिए कहा गया । इन आठ लोगों में आर्यन खान भी थे। अधिकारियों ने पहले बताया था कि एजेंसी की जहाज पर होने वाली पार्टी को लेकर 15- 20 दिनों से नजर थी। उसे सूचना मिली थी कि जहाज पर नशीले पदार्थों की पार्टी का आयोजन होगा, जिसकी पुष्टि होने के बाद एनसीबी ने शनिवार को छापेमारी की।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ouysFX
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment