आज आर्यन खान (Aryan Khan) की मॉम गौरी खान () का बर्थडे है। लेकिन जरा सोचिए, उस मां पर क्या बीत रही होगी, जिसका बेटा ड्रग्स मामले में फंसा हो और हवालात में बंद हो? ऐसे में फिर क्या ही जश्न और क्या ही पार्टी। लेकिन गौरी खान बेहद स्ट्रॉन्ग बनी हुई हैं और इस मुश्किल वक्त में वह शाहरुख () के साथ भी डट कर खड़ी हैं। एक मां का ऐसा विश्वास और मजबूती देख उनकी दोस्त फराह खान भी हैरान हैं। मशहूर कोरियॉग्रफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने 'मजबूती की इसी मिसाल' गौरी खान को उनके बर्थडे पर बधाई देते दी और कहा कि एक मां की दुआ पहाड़ों को हिला सकती है तो समंदर का सीना भी चीर सकती है।' पढ़ें: फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम (Farah Khan Instagram) अकाउंट पर शाहरुख और गौरी की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'एक मां में जितनी ताकत होती है, उतनी किसी और में नहीं। मां-बाप की प्रार्थना पहाड़ों को हिला सकती है और समंदर का सीना भी चीर सकती है। सबसे स्ट्रॉन्ग महिला और मां को हैपी बर्थडे। मैं दुआ करती हूं कि तुम्हें आज बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिले।' पढ़ें: बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई क्रूज रेव पार्टी मामले में 3 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। तब से लेकर अब तक वह एनसीबी की (Aryan Khan custody) कस्टडी में थे। गुरुवार यानी 7 अक्टूबर को हुई कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें व अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आज 12:20 (Aryan Khan bail) पर सुनवाई होगी। उनके वकील सतीश मानशिंदे पूरी तैयारियों में जुट गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/308MoLG
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment