Wednesday, October 6, 2021

Movie

साउथ फिल्मों की ऐक्ट्रेस विद्युलेखा रमन () ने हाल ही स्विमसूट पहनकर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो कुछ यूजर्स को रास नहीं आई। यूजर्स विद्युलेखा के तलाक की बात करने लगे और उनके लिए आपत्तिजनक बातें बोलना शुरू कर दिया। दरअसल विद्युलेखा ने 9 सितंबर को मंगेतर संजय से शादी की थी और हाल ही दोनों मालदीव घूमने गए थे। वहीं से विद्युलेखा रमन ने स्विमसूट (Vidyullekha Raman in swimsuit) में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। लेकिन जब विद्युलेखा ने देखा कि कुछ लोग स्विमसूट पहनने पर उन्हें अनाप-शनाप बोल रहे हैं। घटिया कॉमेंट कर रहे हैं तो वह खुद को रोक नहीं सकीं। विद्युलेखा रमन ने हाल ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन लोगों को करारा जवाब दिया। कुछ यूजर्स विद्युलेखा को मेसेज करने लगे कि उनका तलाक कब है। विद्युलेखा रमन ने यूं की बोलती बंद विद्युलेखा रमन ने अपनी इंस्टाग्राम () स्टोरी पर एक नोट शेयर कर उनकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने लिखा, 'हैलो दोस्तों, मुझे इस तरह के बहुत मेसेज मिल रहे हैं कि तुम्हारा तलाक कब है। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने स्विमसूट पहना? वाओ। 1920 के वक्त से बाहर आ जाओ आंटी और अंकल। 2021 में आ जाओ। प्रॉब्लम नेगेटिव कॉमेंट्स में नहीं बल्कि एक समाज के तौर पर हम जिस तरह से सोच रहे हैं, उससे है। अगर एक महिला के कपड़े उसके तलाक की वजह हैं तो क्या फिर शादी में हर किसी को सलीके से कपड़े पहनकर नहीं रहना चाहिए? मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे संजय जैसे सिक्यॉर और सुलझे हुए पति मिले। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इसे इग्नोर कर दूं पर मैं इसे ऐसे ही नहीं जाने दे सकती।' विद्युलेखा रमन ने आगे लिखा है, 'मैं आपके जहरीले, संकीर्ण दिमाग या जिंदगी के प्रति बेहद रिग्रेसिव आउटलुक (नजरिए) को नहीं बदल सकती। उम्मीद करती हूं कि आपकी जिंदगी में जो महिलाएं हों वो आपकी सेक्सिस्ट, ऑप्रेसिव और जैसी सोच रखने वालों के खिलाफ खड़ी हों। जिओ और जीने दो।' बता दें कि विद्युलेखा रमन को इससे पहले भी कई बार बॉडीशेम किया जा चुका है और उन पर आपत्तिजनक कॉमेंट किए जा चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3A9RtzC
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment