Friday, October 8, 2021

Movie

में फंसे () को शुक्रवार दोपहर () दफ्तर से मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्‍पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें ऑर्थर रोल जेल ले जाया गया। जबकि इसी बीच किला कोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर भी सुनवाई हो रही है। यह सब इस तरह हुआ जैसे सबकुछ आनन फानन में हो रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सुनवाई के बीच ही आर्यन को जेल क्यों भेजा जा रहा है? भले ही सुनने में यह अजीब लग रहा है मगर कानूनी तौर पर यह एकदम सही कदम है। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्यन खान सहित सभी 8 आरोपियों को गुरुवार शाम को ही कोर्ट ने न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में आर्यन और बाकी आरोपियों को गुरुवार को ही जेल जाना था लेकिन ऑर्डर आते आते शाम के 7 बज चुके थे। जेल प्रशासन ने उन्‍हें अंदर लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास आरोपियों की कोविड निगेटिव रिपोर्ट नहीं है। इसके बाद सभी 8 आरोपियों को के लॉकअप में गुरुवार रात को न्‍यायिक हिरासत में रखा गया। इस दौरान लॉकअप में कोई भी एनसीबी अधिकारी उनसे पूछताछ नहीं कर सकता था। अब कानूनी तौर पर शुक्रवार सुबह, जेल के दरवाजे खुलते ही, इन आरोपियों को जेल को सौंपना है। ऐसे में आर्यन और सभी 8 आरोपियों को अब मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। यहां से र‍िपोर्ट आने के बाद 8 में से 6 पुरुष आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल ले जाया जाएगा। इनमें आर्यन खान भी शामिल हैं। बाकी की दो महिला आरोपियों को भायखला जेल ले जाया जाएगा। अगर कोर्ट किसी भी आरोपी को जमानत देता है तो उन्हें तुरंत जेल से रिहा कर दिया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Bq2RbZ
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment