शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स मामले की चल रही जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) ने उन रिपोर्ट्स पर अपना रिऐक्शन दिया है, जिनमें एनसीबी (NCB) के क्रिडिबिलिटी यानी इसकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल किए गए थे। क्रूज़ पर चल रही पार्टी (Rave Party on Cruise) ने अब राजनीतिक मोड़ भी लिया है, जिसमें बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आरोप लगाया कि मुंबई के तट के पास क्रूज़ शिप पर 2 अक्टूबर को एनसीबी की छापेमारी फर्जी थी और इस दौरान कोई ड्रग्स नहीं मिला था। पार्टी ने छापेमारी के दौरान एनसीबी टीम के साथ दो अन्य शख्स की मौजूदगी पर भी सवाल उठाया और कहा कि उनमें से एक बीजेपी का सदस्य है। नवाब मलिक के आोरोपों के जवाब में समीर वानखेड़े ने कहा है, 'हम आपको बता दें कि हमने 9 नाम दिए हैं, जिन्होंने पंचनामा किया है। सभी ऐक्शन कानून के दायरे में रहते हुए किए गए हैं।' इन्हीं आरोपों पर अब वानखेड़े ने जवाब दिया है और कहा है कि एनसीबी इस सम्बंध में प्रेस रिलीज़ जारी कर चुकी है, लेकिन फिर भी बता रहे हैं, 'हमारी एजेंसी काफी सक्षम और प्रफेशनल है। हमारे लिए कोई शख्सियत या उसके ओहदे से बढ़कर सबसे जरूरी NDPS ऐक्ट है।' एनसीबी ने अपने स्टेटमेंट में उन दो लोगों 'मनीष भानुशाली और किरण गोसावी की मौजूदगी पर उठे सवाल पर कहा है कि वे वहां मौजूद आधे दर्जन से ज्यादा प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल थे जो वहां हुई रेव पार्टी रेड के गवाह थे, जिसकी वजह से राजनीतिक दल अब एजेंसी पर आरोप लगा रहे है। एनसीपी के स्पोक्सपर्सन नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए एनसीबी के डेप्युटी डायरेक्टर जेनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने उन बातों को बेसलेस बताया है और कहा है कि एनसीबी की पुरानी कार्रवाई के प्रतिशोध में दुर्भावना पूर्वक एजेंसी की छवि खराब करने की यह कोशिश है। क्रूज़ पर हुई छापेमारी में आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिलने की रिपोर्ट्स पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'हमारा मुख्य लक्ष्य मुद्दे को जड़ से मिटाना है। ड्रग सप्लाई चेन के अलावा रिहैबिलिटेशन भी एक मुद्दा है जिसका हम सामना कर रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र और गोवा को पूरी तरह से ड्रग मुक्त बनाना है। जब भी हमें कोई भी इनपुट मिला है तो हमने बिना नाम और शख्सियत देखे उसपर ऐक्शन लिया है।' एनसीबी चीफ ने पिछले कई सालों में अपने काम को गिनाते हुए कहा, 'ड्रग के खतरे को यहां से मिटाना हमारी जिम्मेदारी है। पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एनसीबी ने शानदार परफॉर्म किया। हमने करीब 106 केस बुक किए, 300 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया, जिनमें हार्ड कोर ड्रग सप्लायर्स से लेकर पेडलर्स शामिल हैं। हमने दो फैक्ट्री को खत्म किया है, जिसमें से एक डोंगरी में था। हमने ड्रग पेडलर्स के फाइनैंशल और अन्य प्रॉपर्टीज़ को भी सीज़ किया है। हमने 12 सिंडेकेट का भी भांडाफोड़ किया। जिन्होंने भी NDPC ऐक्ट के नियमों को तोड़ा है और ड्रग सप्लायर चेन बनाया है हमने उसे खत्म करने की पूरी कोशिश की है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uQlQKr
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment