Thursday, October 7, 2021

Movie

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के हाल ही के एपिसोड में उस वक्त जबरदस्त हंगामा हो गया जब करन कुंद्रा () ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को 'आंटी' बोल दिया। शमिता शेट्टी को 'बिग बॉस ओटीटी' में भी खूब एज शेम किया गया था। अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने उन्हें कई बार 'मौसी' और अपनी मां की उम्र की बताया। एक बार फिर शमिता की उम्र पर कॉमेंट किया गया तो जहां ऐक्ट्रेस से फैन्स भड़क गए। कुशाल टंडन ने भी करन कुंद्रा की क्लास लगा दी है। कुशाल टंडन ( Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल पर करन कुंद्रा को लताड़ते हुए लिखा, 'अबे करन कुंद्रा, तू जनानी है। शमिता को एज शेम कर रहा है? और ब्रो तुम खुद कितने साल के हो? 37 साल के, पगले..गेट वेल सून..' हालांकि कुशाल टंडन ने बाद में अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। बता दें कि करन कुंद्रा किसी चीज को लेकर निशांत भट्ट से बात कर रहे थे और उसी दौरान वह शमिता को 'आंटी' कह देते हैं। इस पर जहां शमिता के फैन्स भड़क गए वहीं नेहा भसीन ने भी करन से माफी मांगने के लिए कहा। 'बिग बॉस ओटीटी' में शमिता के साथ नजर आईं नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर करन कुंद्रा को खूब लताड़ा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YBzgy2
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment