बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Neena Gupta) आजकल अपनी () 'सच कहूं तो' () को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस किताब में नीना ने अपनी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसे दिलचस्प खुलासे किए हैं जिन्हें लोग पहले नहीं जानते थे। नीना गुप्ता हाल में अपनी किताब गिफ्ट करने मशहूर गीतकार और शायर () के पास पहुंची। नीना ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हालांकि इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद नीना गुप्ता को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया। दरअसल नीना गुप्ता जब गुलजार को अपनी किताब गिफ्ट करने गई थीं तो स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट के शॉर्ट्स पहनकर गई थीं। नीना गुप्ता के शॉर्ट्स पहनने को लेकर ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। देखें, नीना और गुलजार की मुलाकात का यह वीडियो: एक यूजर ने लिखा, 'गुलजार साहब के पास आप गए थे वो टाइम आपको साड़ी पहनकर जाना चाहिए था। सॉरी... क्योंकि गुलजार साहब गुलजार साहब हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एज के हिसाब से चलो मैडम।' देखें, नीना के पोस्ट पर कुछ ऐसे ही कॉमेंट्स: वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। अभी नीना गुप्ता फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म से रश्मिका मंदाना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qshDu5
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment