'शेरशाह' (Shershaah) फिल्म की सक्सेस के बाद कियारा आडवाणी () फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग में बिजी हैं। वह सेट पर को-स्टार वरुण धवन () के साथ जमकर मस्ती भी कर रही हैं। कियारा आडवाणी ने इसी मस्ती का एक वीडियो हाल ही शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कियारा, ऐक्टर वरुण धवन के साथ दिलजीत दोसांझ () के पंजाबी सॉन्ग 'लवर' (Punjabi song Lover) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। कियारा आडवाणी ने यह डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Kiara Advani Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। सिलेब्रिटीज से लेकर फैन्स तक कियारा और वरुण की क्यूट केमिस्ट्री और डांसिंग स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में कियारा और वरुण पहले तो तेजी से डांस करते हैं और फिर स्लो मोशन में मूव्स दिखाते हैं। एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 17 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कियारा और वरुण धवन के इस वीडियो को देख रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उन्होंने वीडियो पर हंसते हुए और हार्ट के इमोजी बनाए। कियारा आडवाणी हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' में नजर आई थीं, जिसमें उनके ऑपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। फिलहाल वह 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म के अलावा कियारा आडवाणी 'भूल भुलैया 2', 'मिस्टर लेले' और एस शंकर की एक फिल्म में नजर आएंगी। वहीं वरुण धवन फिल्म 'भेड़िया' में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3D19z8H
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment