'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15 premiere) का 2 अक्टूबर को प्रीमियर होने वाला है। यह कितना धमाकेदार होगा, इसकी झलक मेकर्स ने हाल ही रिलीज किए कुछ प्रोमोज में दिखा दी है। शो के प्रीमियर का सलमान खान (Salman Khan) अपने ही स्टाइल में आगाज करेंगे। उनकी परफॉर्मेंस के साथ-साथ ऑडियंस को कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस और कुछ जबरदस्त सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। मेकर्स ने सलमान खान की धांसू परफॉर्मेंस के साथ-साथ 'बिग बॉस 13' के रनर-अप रहे आसिम रियाज ( in Bigg Boss 15) की एंट्री का प्रोमो भी रिलीज किया है। 15वें सीजन में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज ( Bigg Boss 15) बतौर कंटेस्टेंट एंट्री कर रहे हैं। आसिम, भाई उमर रियाज को सपॉर्ट करने और उन्हें एंट्री करवाने 'बिग बॉस 15' में आएंगे। प्रोमों में दिखाया गया है कि सलमान खान स्टेज पर आसिम रियाज की उनके इंग्लिश बोलने के स्टाइल पर खूब खिंचाई करते हैं। इसके बाद वह आसिम से पूछते हैं कि उनके भाई की ऐसी कौन सी कमजोरी है जो उन्हें घर के अंदर आगे बढ़ने से रोकेगी। इसके जवाब में आसिम रियाज कहते हैं कि उनका भाई बहुत इमोशनल है, पर उसमें फायर है। इसके बाद सलमान, आसिम की और खिंचाई करते हैं, जिस पर उमर कहते हैं कि ऐसा लग रहा है कि ये (आसिम रियाज) जंगल में जा रहा है। मेकर्स ने दिखाई 'बिग बॉस 15' के घर की झलक 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट्स को इस बार जंगल में रहना होगा। जंगल में रहने वाले सिर्फ उन्हीं कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में एंट्री दी जाएगी जो 'विश्व सुंत्री' यानी ऐक्ट्रेस रेखा द्वारा दिए गए टास्क पूरा करेंगे। मेकर्स ने 'बिग बॉस 15' के जंगल थीम (Bigg Boss 15 jungle theme house) वाले घर का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है, जो बेहद खूबसूरत है। 'बिग बॉस 15' में (Bigg Boss 15 contestants) जो कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे, उनमें उमर रियाज के अलावा जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, साहिल श्रॉफ, विशाल कोटियन और विधि पांड्या का नाम शामिल है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oq7Aqy
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment