नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि क्रूज शिप पर रेव पार्टी चल रही थी और एनसीबी को छापेमारी में ड्रग्स भी मिला है। कहा जा रहा है कि एनसीबी अब आर्यन सहित सभी हिरासत में लिए लोगों को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। वैसे यह पहला मौका नहीं होगा जबकि किसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी को ड्रग्स रखने या खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार किया जा रहा हो। आइए, जानते हैं कि और कौन-कौन से सिलेब्रिटीज ड्रग्स के चक्कर में खा चुके हैं जेल की हवा। शुरूआत हुई थी से एक समय पर संजय दत्त बुरी तरह से ड्रग अडिक्ट थे। संजय दत्त को ड्रग्स रखने के जुर्म में 1982 में गिरफ्तार किया गया था। संजय दत्त को कोर्ट ने 5 महीने जेल की सजा भी सुनाई थी। इसके बाद सुनील दत्त ने संजय को 5 महीने के लिए यूएस के रिहैब सेंटर में भेज दिया था। भी रहे हैं ड्रग अडिक्ट बॉलिवुड ऐक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान अपनी फिल्मों के कारण तो कभी सुर्खियों में नहीं रहे मगर ड्रग्स के सिलसिले में जरूर एक बार उनका नाम आया था। फरदीन खान के पास से कोकीन पाया गया था जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। बाद में फरदीन खान भी रीहैब सेंटर में अपना इलाज करवाकर वापस लौटे थे। विजय राज के पास मिला था गांजा बॉलिवुड ऐक्टर विजय राज 2005 अपनी फिल्म 'दीवाने हुए पागल' की शूटिंग के लिए दुबई गए थे। जब वह लौटकर आ रहे थे तो एयरपोर्ट पर उनके हैंडबैग में 5 ग्राम गांजा पाया गया था। इसके बाद विजय राज को गिरफ्तार करके उनके ब्लड और यूरिन सैंपल का टेस्ट लिया गया। हालांकि जब उनके टेस्ट निगेटिव आए तो एक दिन बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया था। बुरी फंसी थीं में सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच में ड्रग्स का ऐंगल सामने आया था। जांच में पता चला कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक ने सुशांत के लिए गांजा खरीदा था। इसके बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर 2020 को गिरफ्तार कर लिया था। रिया चक्रवर्ती इस मामले में लगभग एक महीने तक मुंबई के भायखला जेल में बंद रही थीं। अरमान कोहली के घर पर मिला था ड्रग्स 'बिग बॉस' से मशहूर हुए बॉलिवुड ऐक्टर अरमान कोहली के घर की तलाशी ली गई थी जहां एनसीबी को हाई क्वॉलिटी कोकीन मिला था। इसके बाद एनसीबी ने नशे की हालत में अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया के पास मिला गांजा मशहूर कमीडियन भारती सिंह और उनके प्रड्यूसर पति हर्ष लिंबाचिया के पास से 65 ग्राम गांजा मिला था। भारती और हर्ष ने एनसीबी की पूछताछ में यह स्वीकार किया था कि उन दोनों ने गांजे का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट से जमानत पर रिहा किया गया था। एजाज खान के पास भी मिला था ड्रग्स 'बिग बॉस' से मशहूर हुए ऐक्टर एजाज खान के फ्लैट पर छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुआ था। लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया था और फिर उन्हें जेल भेज दिया गया। गौरव दीक्षित के घर मिला था चरस टीवी ऐक्टर गौरव दीक्षित के घर पर एनसीबी को अप्रैल में छापेमारी में चरस मिला था। इसके बाद एनसीबी ने भगोड़े गौरव दीक्षित को 28 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। 24 सितंबर को गौरव दीक्षित को 50 हजार के निजी मुचलके की जमानत पर रिहा किया गया। ड्रग्स खरीदती पकड़ी गई थीं प्रीतिका चौहान 'मां वैष्णो देवी' और 'सावधान इंडिया' जैसे टीवी सीरियलों में नजर आ चुकीं ऐक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को एनसीबी ने ड्रग्स खरीदते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। बाद में प्रीतिका चौहान को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद के पास मिला था गांजा बॉलिवुड के मशहूर प्रड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद के पास से 10 ग्राम गांजा मिला था। एनसीबी ने नाडियाडवाला के घर पर 8 नवंबर 2020 को छापा मारने के बाद शबाना सईद को गिरफ्तार कर लिया था। 2 दिन बाद ही शबाना सईद को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ouwnde
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment