शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन (Aryan Khan) को लेकर इस वक्त जिस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में लगभग पूरा बॉलिवुड ही उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है। आर्यन (Aryan Khan) को उनके कुछ दोस्तों के साथ शनिवार देर रात मुंबई से गोवा जानेवाली एक क्रूज़ पर रेव पार्टी के आरोप में एनसीबी (NCB) ने पकड़ा और अब वह 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं। ऐसे में सलमान खान से लेकर अर्पिता, अलवीरा, महीप कपूर जैसी कई हस्तियां शाहरुख खान (SRK) के घर पहुंचीं और इंडस्ट्री के कई लोग खुलकर बादशाह के सपॉर्ट में उतरे हैं। इनमें से एक नाम रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान () का भी है। हंसल मेहता ने भी शाहरुख का सपॉर्ट में ट्वीट किया है। सुज़ैन (Sussanne Khan) ने आर्यन खान की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा बच्चा भी बताया है। रितिक की एक्स वाइफ सुज़ैन ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। सुज़ैन ने एक जर्नलिस्ट के कॉलम पर यह जवाब लिखा है, जिसमें इस घटना को पैरंट्स के लिए वेकअप कॉल बताया गया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने शाहरुख और गौरी को सपॉर्ट करते हुए लिखा है, 'मेरे ख्याल से ये आर्यन खान के बारे में नहीं है, क्योंकि वह दुर्भाग्यवश गलत समय पर गलत जगह था। इस हालात को एक उदाहरण के रूप में देख सकते हैं कि कैसे बॉलिवुड के लोगों का विच हंट किया जाता है। ये दुखद है और अनफेयर है, क्योंकि वह एक अच्छा बच्चा है। मैं शाहरुख और गौरी के साथ खड़ी हूं।' हंसल मेहता ने भी शाहरुख खान का सपॉर्ट करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'माता-पिता के लिए अपने बच्चे को यूं परेशानी में देखना तकलीफदेह होता है। ये तब और मुश्किल हो जाता है जब लोग कानून को अपना काम करने देने से पहले ही फैसला सुनाने लगते हैं। ये माता-पिता और उनके अपने बच्चे के साथ रिश्ते के लिए अपमानजनक और असुरक्षित होता है, मैं आपके साथ हूं शाहरुख।' इससे पहले ऐक्ट्रेस नफीसा अली ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन के लिए लिखा है, 'आर्यन, एक यंग मैन जिसके लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं। उसे मदद की जरूरत है। उसे तोड़िए मत, बर्बाद मत करिए। उसे #drugskill का उदाहरण मत बनन दीजिए।' बता दें कि शाहरुख के सपॉर्ट में इस वक्त बॉलिवुड के कई सितारे उतर आए हैं। सबसे पहले उनके घर पर सलमान खान पहुंचे, जिसके बाद उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा पहुंचीं। सोमवार को महीप कपूर, सीमा खान और नीलम कोठारी भी शाहरुख और गौरी से मिलने 'मन्नत' पहुंचीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iyzAo1
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment