बच्चे मुश्किल में हों तो पैरंट्स को सबसे अधिक तकलीफ होती हैं और इस वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बड़े बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) रेव पार्टी और ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर इस वक्त एनसीबी की गिरफ्त में हैं, जाहिर है ऐसे में एक पिता की नींद हराम हो गई है। इस खबर के बाद से ही इंडस्ट्री से शाहरुख (Shah Rukh Khan) के करीबी फ्रेंड्स उनसे मिलने के लिए लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं, लेकिन सुनने में आ रहा है कि उनकी टीम ऐक्टर के दोस्तों से मन्नत (Mannat) (शाहरुख खान का बंगला) न आने का निवेदन कर रही है। बता दें कि आर्यन खान 7 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी (NCB) की कस्टडी में हैं। रिपोर्ट्स् के मुताबिक, आर्यन को लेकर इस खबर के सामने आने के बाद से शाहरुख खान को लगातार इंडस्ट्री के दोस्तों से कॉल्स और टेक्स्ट मेसेज आ रहे हैं। शाहरुख खान को सपोर्ट करने सलमान खान और उनकी बहने अर्पिता और अलवीरा 'मन्नत' पहुंचीं थीं। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण, काजोल, करण जौहर, रोहित शेट्टी जैसे कई अन्य फोन पर उनसे सम्पर्क किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान से उनके घर पर मिलने के लिए लगातार फिल्मी हस्तियां पहुंच रही हैं। महीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा खान भी सोमवार को शाहरुख औऱ गौरी से मिलने उनके घर पहुंचीं। बताया गया है कि शाहरुख खान की टीम ने बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ से निवेदन किया है कि वे ऐक्टर की फैमिली से मिलने के लिए घर पर आने से बचें। इसके पीछे शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के बाहर मौजूद पैपराजियों की भीड़ की वजह से सुरक्षा को लेकर परेशानी बताई गई है। कई बॉलिवुड सितारे आर्यन के लिए सपोर्ट में उतर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर अपना विचार रख रहे हैं। रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान ने भी आर्यन के लिए इस घटना पर दुख जताय़ा है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया, वहीं हंसल मेहता ने भी इसे अनफेयर कहा। कई अन्य स्टार्स और नेता सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को सपॉर्ट करते नजर आए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lazvc5
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment