Tuesday, October 5, 2021

Movie

'कौन बनेगा करोड़पति 13' () में हॉट सीट पर एक ऐसी कंटेस्टेंट आईं, जिन्होंने होस्ट अमिताभ बच्चन () से कह दिया कि उसे उनकी बहू रानी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से जलन होती है। अमिताभ भी यह बात सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने हाथ जोड़कर उस कंटेस्टेंट से जलन की वजह भी पूछी। पूरा किस्सा क्या है, आइए बताते हैं। 'केबीसी 13' (KBC 13) में हॉट सीट पर कंटेस्टेंट दिव्या सहाय (Divya Sahay) बैठीं। दिव्या सहाय ऐक्ट्रेस बनने की इच्छा रखती हैं और वह खूब फिल्में भी देखती हैं। उनकी यह बात सुनकर अमिताभ बेहद खुश हो जाते हैं। लेकिन वह तब हैरान रह जाते हैं जब दिव्या कहती हैं कि उन्हें उनकी बहू से जलन होती है। इस एपिसोड को 6 अक्टूबर को टेलिकास्ट किया जाएगा, लेकिन मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है। प्रोमो में अमिताभ बच्चन जब कंटेस्टेंट दिव्या से पूछते हैं कि क्या उन्हें फिल्में देखने का समय मिलता है तो वह कहती हैं, 'फिल्में ही देखती हूं मैं। लेकिन एक बात है। मुझे आपकी बहू रानी से बहुत जलन होती है।' यह सुनकर हैरान अमिताभ पूछते हैं, 'काहे जलती हैं आप?' तो जवाब में दिव्या कहती हैं, '100 साल में कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है।' यह सुनकर अमिताभ उनका धन्यवाद बोलते हैं। पर दिव्या नहीं रुकतीं और आगे कहती हैं, 'लेकिन बाकी हिरोइनों से अच्छी तो मैं दिखती हूं। मैं क्यों नहीं हिरोइन बन सकती?' यह सुनकर अमिताभ फिर उनसे कहते हैं, 'क्या पता आज के बाद ऐसा कुछ हो जाए तो?' इसके बाद वह कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से कहती है कि उनके मुंह में घी, शक्कर, लड्डू और जो भी उन्हें पसंद हो। इस पर बिग बी जोर से हंस पड़ते हैं। वहीं इस हफ्ते 'शानदार शुक्रवार' स्पेशल एपिसोड में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी नजर आएगी, जिसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WI2875
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment