शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनके बड़े पर्दे पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सुपरस्टार इन दिनों अपने आने वाले प्रॉजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें साउथ के फिल्ममेकर ऐटली की फिल्म भी शामिल है। इसमें शाहरुख पहली बार ऐक्ट्रेस नयनतारा के साथ दिखेंगे। कुछ हफ्ते पहले शाहरुख की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थीं जो ऐटली की ऐक्शन फिल्म के पुणे स्थित सेट की थीं। वहां फिल्म का एक शेड्यूल शूट हुआ था। अब रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान और ऐटली साउथ मुंबई के एक हॉस्पिटल में शूटिंग करने जा रहे हैं। यह शूटिंग शेड्यूल 10 दिनों का है। इस हॉस्पिटल में होगी शूटिंग रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे और गोरेगांव की फिल्म सिटी में शूटिंग के बाद अब शाहरुख खान Cumbala Hill के BD Petit Parsee हॉस्पिटल में शूट करने जा रहे हैं। इसके बाद वह स्पेन के लिए रवाना होंगे जहां दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' के लिए उनका इंटरनैशनल शेड्यूल फाइनल है। इस दौरान ऐटली अपने प्रॉजेक्ट के अगले शूटिंग शेड्यूल पर काम करेंगे। ये ऐक्टर्स भी आएंगे नजर बता दें, ऐटली की ऐक्शन फिल्म में शाहरुख और नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर जैसे ऐक्टर्स भी नजर आ सकते हैं। जब शाहरुख पुणे में शूटिंग कर रहे थे, तब सेट से उनकी और नयनतारा की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ovawSK
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment