जब इंडिया के दो सुपरस्टार्स इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े मंच पर साथ दिखाई देंगे तो धमाका तो होगा ही। और यह धमाका होगा 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में। 2 अक्टूबर को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15 premiere) का ग्रैंड प्रीमियर है, जिसमें सलमान खान () न सिर्फ धांसू परफॉर्मेंस देंगे, बल्कि कंटेस्टेंट्स से भी मिलवाएंगे। लेकिन इन सभी कंटेस्टेंट्स के बीच 'बिग बॉस 15' के स्टेज पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की भी एंट्री होगी। रणवीर सिंह टीवी की दुनिया में अपने रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' () के जरिए डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका यह शो 16 अक्टूबर से हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे टेलिकास्ट किया जाएगा। वहीं हर शनिवार-रविवार सलमान खान भी रात 9 बजे से 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाया करेंगे। पढ़ें: सलमान खान ने जब 'बिग बॉस 15' के स्टेज पर रणवीर सिंह को देखा तो हैरान रह गए। जब रणवीर, सलमान से कहते हैं कि वह टीवी पर एक अनोखा क्विज शो होस्ट कर रहे हैं तो सलमान पूछते हैं, 'ये दोनों साथ-साथ में चलेंगे? कलर्स की तो निकल पड़ी।' इसके जवाब में रणवीर कहते हैं-हां सर। मेकर्स ने 'बिग बॉस 15' की ग्रैंड प्रीमियर नाइट का एक और प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मौनी रॉय अपने डांस से स्टेज पर आग लगाती दिख रही हैं। मौनी रॉय ने बिग बॉस के घर में अपनी कातिल अदाओं का जादू बिखेर दिया। पढ़ें: 'बिग बॉस 15' 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। शो का प्रीमियर वूट ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा 'बिग बॉस 15' को Jio TV पर भी प्रसारित किया जाएगा। इस बार शो में जो सिलेब्रिटीज कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आएंगे, उनमें जय भानुशाली, उमर रियाज , प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, अफसाना खान, मीशा अय्यर, विशाल कोटियन, साहिल श्रॉफ, ईशान सहगल और विधि पांड्या का नाम शामिल है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YgpAc8
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment