शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को रविवार को गिरफ्तार किया। NCB ने क्रूज शिप पर छापेमारी की थी और ड्रग्स पार्टी का भांडाफोड़ किया था। एजेंसी ने आर्यन और सात अन्य लोगों को जांच के लिए कस्टडी में लिया था। अब तमाम लोग आर्यन की गिरफ्तारी के बाद बॉलिवुड के किंग खान के सपॉर्ट में उतर आए हैं। इनमें से डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) भी एक हैं। उन्होंने इस पूरे विवाद पर ट्विटर पर शाहरुख को सपॉर्ट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कैसे एक पैरंट के लिए तब तकलीफदेह होता है जब उसका बच्चा मुश्किल में हो। हंसल मेहता का पूरा ट्वीट मेहता ने ट्वीट किया, 'एक पैरंट के लिए यह कष्टकारी है कि उसका बच्चा मुश्किल में हो। यह तब और जटिल हो जाता है जब लोग कानून से पहले ही जजमेंट देने लग जाते हैं। यह पैरंट और पैरंट-चाइल्ड रिलेशनशिप के लिए अपमानजनक और अनुचित है। शाहरुख, आपके साथ हूं।' शाहरुख के घर पहुंचे थे सलमान बता दें, इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) को रविवार रात शाहरुख के घर पर देखा गया था। यही नहीं, पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने भी ट्विटर पर रविवार को शाहरुख को सपॉर्ट किया था। उन्होंने लिखा, 'मैं आपके साथ एकजुटता से खड़ी हूं शाहरुख। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं खड़ी हूं। यह वक्त भी गुजर जाएगा।' आर्यन के पास से कुछ नहीं हुआ बरामद! रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। उन्हें ड्रग्स के सेवन के कारण अरेस्ट किया गया है। सोमवार की दोपहर मामले की सुनचाई कोर्ट में होगी। कहा जा रहा है कि NCB अब उनकी कस्टडी की मांग नहीं करेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mltrg8
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment