शाहरुख खान () के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हाल ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में एक क्रूज रेव पार्टी का भंडोफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किया था। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद जहां कुछ लोग बॉलिवुड के साथ-साथ आर्यन खान को पर भी कॉमेंट कस कर रहे हैं, वहीं कई बॉलिवुड सिलेब्स आर्यन के सपॉर्ट में उतर आए हैं। सलमान खान (Salman Khan), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), हंसल मेहता (Hansal Mehta) और सुचित्रा कृष्णमूर्ति (Suchitra Krishnamurthy) के बाद अब ऐक्ट्रेस नफीसा अली सोढी () ने आर्यन खान की गिरफ्तारी पर रिऐक्ट किया है। आर्यन की गिरफ्तारी से दुखी नफीसा अली सोढी ने सभी लोगों से अपील की है कि वो आर्यन को तोड़ने के बजाय उसकी मदद करें और उसे ड्रग्स से बर्बादी का उदाहरण न बनने दें। पढ़ें: नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम (Nafisa Ali Sodhi on Aryan Khan) अकाउंट पर लिखा है, 'आर्यन, एक यंग मैन जिसके लिए मैं प्रार्थना कर रही हूं। उसे मदद की जरूरत है। उसे तोड़िए मत, बर्बाद मत करिए। उसे #drugskill का उदाहरण मत बनन दीजिए।' पढ़ें: बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को मुंबई में एक क्रूज रेव पार्टी पर छापा मारा था, जिसके बाद रविवार को आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। आर्यन खान को जहां दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा के साथ रविवार को दोपहर करीब दो बजे अरेस्ट दिखाया गया, वहीं बाकी पांच आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया गया। पढ़ें: आर्यन खान की कस्टडी पर आज कोर्ट में सुनवाई है। उन्हें और अन्य आरोपियों को कोर्ट में लाया जा चुका है और सबकी नजरें फैसले पर टिकी हुई हैं। उधर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने कहा कि एनसीबी आर्यन खान की और हिरासत मांगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह कल शाम की पूछताछ के लिंक और निष्कर्षों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन ऐसे क्षेत्र हैं जिनकी उन्हें जांच करने की जरूरत है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3B3Rlmx
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment