नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () को () के बेटे आर्यन () और उनके साथ गिरफ्तार किए गए मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट की कस्टडी 7 अक्टूबर तक मिल गई है। ने इन सभी पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि इनके वॉट्सऐप चैट्स से काफी सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। कोर्ट ने कहा है कि अभी केस की जांच शुरूआती दौर में है इसलिए अभी एनसीबी को आरोपियों से और पूछताछ किए जाने की जरूरत है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने दावा किया कि ड्रग सप्लायर और कंज्यूमर के नेक्सेस का भंडाफोड़ करना चाहते हैं। इसलिए वह सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहते हैं। एजेंसी ने दावा किया कि आर्यन के वॉट्सऐप चैट से बेहद चौंकाने वाली जानकारियां मिली है। एनसीबी ने कहा कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन के वॉट्सऐप चैट इंटरनैशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का इशारा करते हैं। एनसीबी ने कहा है कि चैट में आर्यन ड्रग्स के लिए पेमेंट किए जाने पर बात कर रहे हैं जिसमें वह कोडवर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि सभी आरोपियों के इंटरनैशनल ट्रांजैक्शंस की जांच किए जाने की जरूरत है। साथ ही कोर्ट को बताया कि उन्होंने जुहू इलाके से एक ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से काफी ड्रग्स भी बरामद हुआ है। हालांकि के वकील सतीश मानेशिंदे ने एनसीबी के आरोपों पर अपने मुवक्किल का बचाव करते हुए कहा कि उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। मानेशिंदे ने यह भी कहा कि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है और एनसीबी की रेड के समय उन्होंने भागने की कोशिश भी नहीं की। उन्होंने कहा कि आर्यन को क्रूज शिप पर अरबाज के साथ इन्वाइट किया गया था और उन्होंने इस पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं दिए गए थे। मानेशिंदे ने यह भी कहा कि अरबाज के पास से बरामद 6 ग्राम चरस से भी आर्यन का कोई लेना-देना नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DfAb6i
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment