मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के पिता राधाकांत बाजपेयी (Radhakant Bajpayee) ने आज रविवार सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 85 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बता दें कि दिल्ली में ही मनोज बाजपेयी के पिता का इलाज चल रहा था। बता दें कि जिस समय मनोज बाजपेयी को अपने पिता के बीमार होने की जानकारी मिली थी वह केरल में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस खबर के तुरंत बाद वह दिल्ली लौट आए थे। इससे पहले मनोज ने अपने पिता की हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा था,' बीमारियां सभी बुढ़ापे से संबंधित हैं। वह एक दिन स्थिर है अगले दिन अस्थिर हो जाते हैं। हम केवल इंतजार कर सकते हैं और देख सकते हैं।' मनोज ने आगे यह भी कहा था, 'मृत्यु ही अंतिम सत्य है, बाकी सब कुछ मोह माया है।' इसी साल जून के महीने में मनोज बाजपेयी को जब अपने पिता की बीमारी की खबर मिली थी तो वह उनसे मिलने बिहार के बेतिया पहुंच गए थे। उस वक्त उनके साथ उनकी पत्नी नेहा और बेटी भी थीं। मनोज अपने माता-पिता के काफी करीब रहे हैं। उन्होंने कहा था, 'मैं अपने माता-पिता दोनों के बहुत करीब हूं। उन्होंने मेरा नाम अपने पसंदीदा ऐक्टर मनोज कुमार के नाम पर रखा। मेरे पिता को मुझे और मेरे भाई-बहनों को बुनियादी शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। मैंने बचपन से ही अभिनेता बनने का सपना देखा था। मेरे पिता ने मेरे सपने को पूरा करने में मेरा साथ दिया। इस तरह बेतिया के एक लड़के का फिल्म इंडस्ट्री पहुंच गया। पिता जी की ही मेहनत थी जिसकी वजह से मैंने सिनेमा में कदम रखने की हिम्मत की।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mm1vc8
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment