नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने शनिवार को क्रूज की छापेमारी में सहित हिरासत में लिए 8 लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने ड्रग्स रेड में हिरासत में लिए गए सभी लोगों को गिरफ्तारी के मीमोज थमा दिए हैं। अब कहा जा रहा है कि मेडिकल टेस्ट के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अभी मेडिकल टेस्ट होने में लगभग 3 घंटे तक का समय लग सकता है। इस बीच के चीफ एसएन प्रधान ने क्रूज शिप पर छापेमारी और ड्रग्स की बरामदगी पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम लोगों को इनपुट्स मिले थे कि इस पार्टी में चरस और एमडीएम जैसे ड्रग्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं। छापेमारी के बाद हमने 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इनसे मिली जानकारी के आधार पर हम आगे और रेड्स कर सकते हैं।' एनसीबी चीफ ने आगे कहा, 'हम लोग बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से जांच कर रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में कुछ बॉलिवुड और बेहद अमीर लोगों के कनेक्शन निकलकर सामने आते हैं तो आने दीजिए। हम कानून के हिसाब से ही काम करना होगा।' उन्होंने कहा कि यह छापेमारी 2 हफ्ते की जांच का नतीजा है जो एक खास इंटेलिजेंस इनपुट पर आधारित थी। इसमें कुछ बॉलिवुड के कनेक्शन भी सामने आए हैं। एनसीबी सूत्रों ने कहा है कि हिरासत में इन 8 लोगों के बयान दर्ज कराने के बाद इन्हें रविवार को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3B8ZOVv
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment