Monday, October 4, 2021

Movie

पनामा पेपर्स लीक के बीद अब पंडोरा पेपर्स लीक की चर्चा है। पं बॉलिवुड ऐक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) का नाम पंडोरा पेपर्स (Pandora Papers) में सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी श्रॉफ का नाम वाइफ आयशा श्रॉफ की मां क्लॉडिया दत्त द्वारा न्यूजी लैंड में सेटअप ट्रस्ट के प्राइम बेनिफिशयरी (prime beneficiary) यानी मुख्य लाभार्थी के रूप में सामने आया है। गुप्त सौदों और छिपी हुई संपत्ति का एक बड़ा खुलासा पंडोरा पेपर्स (Pandora Papers) में हुआ है, जिसमें देश के कई अमीरों और शक्तिशाली लोगों के अलावा दुनिया की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। इस लीक में 380 इंडियंस के नाम सामने आए हैं, जिनमें 60 अहम पर्सनैलिटी में बॉलिवुड ऐक्टर का नाम भी शामिल है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंडोरा पेपर्स के रेकॉर्ड्स की जांच में नया नाम जैकी श्रॉफ का आया है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि क्लॉडिया दत्त के इस ट्रस्ट में जैकी श्रॉफ का भी अहम योगदान रहा है, जिनका स्विस बैंक अकाउंट भी था। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आयशा की मां ने 29 नवंबर 2005 को मीडिया ट्रस्ट की शुरुआत की जो न्यूज़ी लैंड में London Fiduciary Trust Company Limited (LFTC) के साथ रजिस्टर्ड था। बताया जाता है कि 8 साल के बाद इस ट्रस्ट को टर्मिनेट कर दिया गया। मेमोरेंडम में दी गई जानकारी के मुताबिक, जैकी और आयशा के दो बच्चे टाइगर और कृष्णा श्रॉफ भी अन्य बेनिफिशयरी के रूप में शामिल हैं। इसमें इस बात की भी जानकारी दी गई है कि जैकी श्रॉफ ने 'ट्रस्ट में पर्याप्त योगदान' दिया और अपने जीवनकाल के दौरान प्राइम बेनिफिशयरी बने रहना चाहा। हालांकि, श्रॉफ का योगदान कितना रहा था इस बात कि जानकारी इस रेकॉर्डे में नहीं दी गई है, लेकिन इसमें यह जरूर बताया गया है कि प्राइवेट स्विस बैंक में इसका बैंक अकाउंट था। यहां यह भी बता दें कि यह अकाउंट साल 2013 में बंद हो चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब आयशा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मां का दशक पहले निधन हो चुका है, जो बेल्जियम से थीं, इंडिया की नहीं। बता दें कि पंडोरा पेपर्स लीक में 11.9 मिलियन यानी इंटरनेशनल कंसोर्शियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) ने 14 लीगल और फाइनेंशियल सर्विसेज फर्मों से लगभग 1.19 करोड़ गोपनीय दस्तावेज हासिल किए हैं। इसमें देश-विदेश के कई बड़े नाम के खुलासे हुए हैं, जिनमें सचिन तेंडुलकर से लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी का नाम भी शामिल है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mfUfyo
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment