Friday, October 1, 2021

Movie

ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढाया हुआ है। वह पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव (Rubina Dilaik Maldives vacation) में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से रोजाना स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं। रुबीना हाल ही अभिनव के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव गई थीं।

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ मालदीव में हैं, जहां से उन्होंने रेड बिकिनी में (Rubina Dilaik in bikini)दिलकश तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। (Photos: Instagram@rubinadilaik)


रुबीना दिलैक ने लाल बिकिनी में लंच डेट से शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, मालदीव में यूं कर रहीं इंजॉय

ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढाया हुआ है। वह पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव (Rubina Dilaik Maldives vacation) में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से रोजाना स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं। रुबीना हाल ही अभिनव के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव गई थीं।



बिकिनी में ढा रहीं कहर
बिकिनी में ढा रहीं कहर

रुबीना ने हाल ही येलो और फ्लोरेसेंट ब्राइट में अपनी बिकिनी तस्वीरों से कहर ढा दिया था। अब उन्होंने मालदीव से रेड कलर की बिकिनी में अपनी बेहद हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं।



यूं इंजॉय करती दिखीं
यूं इंजॉय करती दिखीं

रुबीना ने साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के किनारे से कुछ सीपियां इकट्ठा करती नजर आ रही हैं।



समंदर किनारे रोमांटिक लंच डेट
समंदर किनारे रोमांटिक लंच डेट

रुबीना और अभिनव मालदीव में एक आइलैंड पर हैं, जहां वह लंच डेट पर गए थे। रुबीना ने लंच डेट की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।



'ऐसी लंच डेट, जो पहले कभी नहीं हुई'
'ऐसी लंच डेट, जो पहले कभी नहीं हुई'

रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, 'एक ऐसी लंच डेट जो पहले कभी नहीं हुई। जानलेवा व्यू और पूरे आइलैंड पर बस हम दोनों।'



फैन्स के बीच चर्चा
फैन्स के बीच चर्चा

रुबीना दिलैक की इन तस्वीरों को देख फैन्स दिल हार बैठे हैं। बता दें कि रुबीना सोशल मीडिया पर अकसर ही अपने बोल्ड अंदाज में तस्वीरें शेयर करती हैं। पर फैन्स को उनका यह स्टाइल पसंद आता है।



रुबीना के पास बंपर ऑफर्स
रुबीना के पास बंपर ऑफर्स

बता दें कि 'बिग बॉस 14' जीतने के बाद से ही रुबीना दिलैक लगातार चर्चा में हैं और उनके पास ढेरों ऑफर्स हैं। इस साल जहां वह 4 म्यूजिक वीडियोज में नजर आईं तो वहीं बॉलिवुड डेब्यू भी करने वाली हैं।



'अर्ध' से कर रहीं बॉलिवुड डेब्यू
'अर्ध' से कर रहीं बॉलिवुड डेब्यू

रुबीना दिलैक सिंगर पलाश मुच्छल की फिल्म 'अर्ध' से बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में रुबीना के अलावा हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3olK5Pt
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment